आज दिनांक 23 -01- 2019 को एस डी कॉलेज के छात्र संघ ने संस्कृत विभाग के साथ मिलकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और इस अवसर पर उनके योगदान पर छात्र संघ की अध्यक्षा वंदना राणा, उपाध्यक्ष अंकित सैनी और सचिव सचिव प्रिंस, संयुक्त सचिव सोनिया यादव ने उनके विषय में छात्रों को अवगत कराया और यह कहा कि सनातन धर्म कॉलेज का छात्र संघ सकारात्मक कार्य करने में विश्वास करता है और इसी अपेक्षा से प्रत्येक महापुरुष के जन्मदिवस और शहीदी दिवस को वह श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सत्कार्य और सन्मार्ग पर चलने का निश्चय दोहराता है| इस सारे आयोजन में छात्रों की सहमति थी कि भारत से अंग्रेज यदि गए हैं तो उसमें सबसे अधिक दबाव और प्रभाव नेताजी सुभाष चंद्र बोस का था लेकिन स्वतंत्र भारत में नेताजी को ना तो इतिहास में वह स्थान दिया गया और ना ही वह मान्यता दी गई जिसके वे अधिकारी थे। भारत का द्वितीय स्वतंत्रता संग्राम नेताजी के द्वारा लड़ा गया। इस सन्दर्भ में अन्य कई ऐतिहासिक तथ्य भी छात्रों के ध्यान में करवाए गए। छात्रसंघ के पदाधिकारियों एवं छात्रों का संस्कृत विभाग के द्वारा धन्यवाद किया गया।
सादर
आशुतोष आंगिरस