SDHDRC
Newsletter

An Undertaking of S.D.College (Lahore) Ambala Cantt

आज दिनांक 20अप्रैल  2019 को “मीडिया एवम् संस्कृत-शास्त्रों में वस्तुनिष्ठता का विचार, स्तर तथा व्यवहार का निष्कूटन” Decoding idea, standards & Practices of objectivity in Media & Sanskrit Shaastraas विषय पर विद्वत्चर्चा का आयोजन संस्कृत विभाग एवम् एस.डी एच डी रि सेण्टर, एस.डी. कालेज, अम्बाला छावनी द्वारा किया गया जिसमें डॉ. संजय शर्मा, डॉ. बी एल सेठी, डॉ. जोगिन्द्र सिंह, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. बलेश शर्मा, श्री अनिल मित्तल एवम् श्री रवि कुमार ने भाग लेते हुये वर्तमान सन्दर्भ में मीडिया और संस्कृत शास्त्र आदि विषय पर विभिन्न दृष्टिकोणों से अपने-अपने तर्क प्रस्तुत किया। चर्चा का आरम्भ संस्कृत विभाग द्वारा  पावर पाईंट प्रेसेन्टेशन के माध्यम से विषय को स्पष्ट किया गया। तत्पश्चात् डॉ. संजय शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये- मीडिया और संस्कृत शास्त्रों में सम्बन्ध पर प्रकाश डालते हुये- प्राचीन भारतीय सूचना तन्त्र एवं पत्रकारिता के स्वरूप को स्पष्ट किया।  विद्वद्चर्चा में वीडियो कॉलिंग के द्वारा डॉ. प्रदीप, डॉ. राजेन्द्रा, डॉ. ऋतु गुप्ता एवम् डॉ. तृप्ति ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया, तथा वर्तमान समय में मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक भूमिकाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये । डॉ. प्रदीप ने पत्रकारिता और एक पत्रकार की सूचना एवं मीडिया जगत में क्या भूमिका और दायित्व होता है – इस विषय पर अपने अनुभवों को सब के साथ सांझा किया ।  
Pl Download the attached ppt if u r interested.
सादर,
आशुतोष आङिगरस,

डॉ. राजेन्द्र सिंह, प्राचार्य एवम् संरक्षक