हरियाणा ग्रन्थ अकादमी, पंचकूला एवम् *संस्कृत विभाग, एस. डी. मानव विकास शोध एवम् प्रशिक्षण केन्द्र, एस डी कालेज अम्बाला कैंट में 30 नवम्बर, 2018 को हिन्दी माध्यम से विभिन्न सामाजिक-विज्ञान के विषयों पर पाठ्य- पुस्तक एवम् स्तरीयपुस्तक लेखन का वर्धापन करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का विषय था – हिन्दी माध्यम से सामाजिक-विज्ञान सम्बन्धी पुस्तक/ ग्रन्थ/ किताब लेखन प्रशिक्षण”
कार्यशाला में निम्न विशिष्ट विषयों पर चर्चा एवम् प्रशिक्षण कार्य की बात की गई –
*अर्थशास्त्र, राजनीति- विज्ञान, इतिहास,मनोविज्ञान, लोक-प्रशासन, जन-सञ्चार, समाजशास्त्र, शिक्षा, दर्शनशास्त्र, प्रबन्धन, शारीरिक शिक्षा । इन सभी विषयों पर पाठ्य पुस्तक लेखन की आवश्यकता पर चर्चा की गई, इसके साथ ही निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया ।—
विशेष- १. संस्कृत विषय के अध्यापकों के लिए 10 स्थान आरक्षित हैं जिनकी रुचि समाज विज्ञान और संस्कृत शास्त्र के आपसी सम्बन्ध को जानने, समझने और चुनौतियों को स्वीकार करने में है।
*2. सीमित संख्या के कारण अपनी प्रतिभागिता की पूर्व-सूचना आवश्यक रूप से देनी चाहिए। सादर
आशुतोष आङ्गिरस,